Delhi AQI Update: देश में सर्दी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है... वैसे तो सर्दी का अहसास सुबह और शाम चलने वाली हल्की-हल्की ठंडी हवाओं से होता है... लेकिन देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में सर्दी का स्वागत प्रदूषण से होता है... (What is AQI) सड़कों पर घने धुएं की चादर छाने के साथ ही AQI एक महत्वपूर्ण पैमाना बन गया है. सर्दी की ठंड और कोहरा दिल्ली-एनसीआर के लाखों निवासियों के लिए एक अप्रत्याशित मेहमान लेकर आए हैं, जो है खराब हवा... (Delhi AQI) वायु गुणवत्ता सूचकांक नामक एक माप यह बताता है कि किसी विशेष स्थान पर हवा कितनी खराब हो गई है. <br /> <br />#DelhiAQI #Diwalipollution #DelhiNews #DelhiAQIUpdate #Delhipollution #DelhiAQItoday<br /><br />~HT.410~PR.89~GR.124~ED.108~GR.122~
